.jpg)
वाराणसी : भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काशी की जनता से वादा किया कि वह उनके साथ लंबा रिश्ता रखेंगे और वह यहां से अपनी चुनावी जीत को ‘केवल पांच साल के अनुबंध’ के तौर पर नहीं देखते हैं।
इससे पहले, भाजपा के सैकड़ों समर्थकों और शहर के निवासियों ने शनिवार शाम यहां के दौरे पर आए प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच से गुजरते हुए मोदी का काफिला हवाई अड्डे से काशी विश्वनाथ मंदिर और फिर गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पहुंचा। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अमित शाह के साथ मोदी शाम करीब पांच बजे एक विशेष विमान से बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचे और फिर हेलीकाप्टर से पुलिस लाइंस गए।
वाराणसी सीट पर निकटतम प्रतिद्वंद्वी आप के अरविंद केजरीवाल को 3.7 लाख मतों के अंतर से हराने वाले मोदी का काफिला शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा और इस दौरान भारी संख्या में लोग पोस्टरों के साथ सड़कों पर उमड़ पड़े जिन पर लिखा था, ‘प्रधानमंत्री’। मोदी के काफिले को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने में करीब 45 मिनट का वक्त लगा और मोदी के आगमन से पहले मंदिर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। मोदी ने मंदिर में करीब 45 मिनट बिताए और इस दौरान उन्होंने 11 पुजारियों द्वारा कराए जाने वाले ‘रूद्राभिषेक’ में भाग लिया। तिलक लगाने और प्रसाद लेने के बाद मोदी मंदिर से बाहर आए। इसके बाद मोदी दशाश्वमेध घाट गये जहां केवल विशेष पास वाले लोगों को जाने की अनुमति दी गई थी।
‘गंगा पूजन’ करने के बाद मोदी और उनकी पार्टी के नेताओं ने गंगा के किनारे विशेष रूप से लगाए गए मंच पर आसन ग्रहण किया और इस मौके पर पास की लोकसभा सीटों के कई नवनिर्वाचित भाजपा सांसद मौजूद थे। मोदी ने गंगा के तट पर करीब एक घंटा बिताया। करीब आधे घंटे के अपने संबोधन के बाद मोदी वापस दिल्ली चले गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 10:16