बयान पर मुलायम को महिला आयोग का नोटिस

बयान पर मुलायम को महिला आयोग का नोटिसनई दिल्ली : बलात्कार रोधी कानून पर बयान देकर विवादों से घिरे समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज अपनी टिप्पणी पर सफाई देने का प्रयास करते हुए कहा कि सपा से ज्यादा कोई भी पार्टी महिलाओं की इज्जत नहीं करती। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनके खिलाफ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है।

यादव ने हालांकि अपने रूख पर अड़े रखते हुए कहा कि नया बलात्कार विरोधी कानून ‘गलत’ है और इसमें संशोधन होना चाहिए ताकि निर्दोषों को फंसाया नहीं जाए।

उधर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने यादव की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि वह अपना ‘‘मानसिक संतुलन’’ खो बैठे हैं। कांग्रेस और भाजपा ने माफी मांगने और टिप्पणी वापस लेने की मांग की। (एजेंसी)


First Published: Friday, April 11, 2014, 18:48
First Published: Friday, April 11, 2014, 18:48
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?