
जैसलमेर : महिला शिक्षा में पिछड़े जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत सत्याय के गाँव हरियार की महिलाओं ने प्रथम चरण में 17 अप्रैल को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कर एक नई मिसाल कायम की है।
जैसलमेर जिले के पोखरण विधानसभा क्षेत्र में आने वाला यह गाँव जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है। हरियार गांव में 100 पुरुष और 99 महिलाओं ने वोट डाल लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति दी। केवल तीन पुरुष गांव में नहीं होने से मतदान नहीं कर पाए।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार हरियार गांव के मतदान केन्द्र पर 98.49 फीसदी मतदान हुआ है। भारत-पाक सीमा से कुछ किलोमीटर दूर स्थित सरहदी गाँव में किसी जमाने में पैदल या ऊंट से ही पहुंचा जा सकता था। इंदिरा गांधी नहर आने के बाद सड़क बन चुकी है। गांव में सरकारी स्कूल भी है। गत विधानसभा चुनाव में यहां 98.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। गांव के ग्रामीण खेती व पशुपालन करते हैं! गाँव के युवक अलीगोर ने बताया की पूर्व में लोग मतदान के प्रति जागरूक नहीं थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है। अब लगभग पूरा गांव साक्षर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 14:59