मोदी गलती से भी सच बोलने में ‘असमर्थ’: रमेश

मोदी गलती से भी सच बोलने में ‘असमर्थ’: रमेश नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी द्वारा उन पर निशाना साधे जाने के बाद केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी गलती से भी सच बोलने में ‘असमर्थ’ हैं और साथ ही उनपर खुलेआम झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

नरेन्द्र मोदी ने रमेश के गृह जिले चिकमंगलूर में चार साल पहले दिये गये उनके उस बयान के सिलसिले में निशाना साधा कि भारत गंदगी के लिए नोबल पुरस्कार का हकदार है। जयराम रमेश ने मोदी को इस संबंध में आज एक पत्र लिखा है।

रमेश ने यहां कहा, ‘‘मैंने आज सुबह अखबारों में पढा कि चिकमंगलूर में रविवार को आपने अपनी एक रैली में मुझपर यह कहने का आरोप लगाया कि मैंने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान कहा था कि भारत दुनिया में सबसे गंदा और सबसे आलसी देश है।`

रमेश ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं आप चौंका देने वाले बयान देते हैं। हालांकि आपके खुद के मानक के अनुसार भी मेरे खिलाफ आपका आरोप विचित्र है। मैंने वैसा कभी नहीं कहा जिसके लिए आप मुझे श्रेय दे रहे हैं।’’ केन्द्रीय मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित अपने पत्र में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि गलती से भी आप सच बोलने में असमर्थ हैं।’’ नरेन्द्र मोदी ने चिकमंगलूर में एक रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश पर हमला किया और आरोप लगाया कि जयराम अपनी विदेश यात्राओं के दौरान भारत को दुनिया का सबसे गंदा और सबसे आलसी देश कहते हैं।

नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘आज कल कांग्रेस में एक मंत्री हैं जिन्होंने विदेश में शिक्षा ग्रहण की है और यहां चिकमंगलूर में पैदा हुए हैं। वह कहते हैं कि भारत दुनिया का सबसे गंदा और सबसे आलसी देश है।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वह भारत माता के किस तरह के बेटे हैं। वह दूसरे देश में जाते हैं, अपनी चाची के घर में खाना खाते हैं और अपनी मां (भारत) को गालियां देना शुरू करते हैं।

मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए रमेश ने कहा कि महज रिकार्ड के लिए, मैंने यह कहा है कि भारत गंदगी के लिए नोबल पुरस्कार का हकदार है। मैंने दिल्ली में कोई चार वर्ष पहले यह बात कही थी और आज भी यह राय बनी हुई है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैंने यह भी कहा था कि भारत में सबसे ज्यादा संख्या में लोग खुले में शौच करते हैं। उस बयान पर भी मैं कायम हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 21:52
First Published: Monday, April 14, 2014, 21:52
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?