छत्तीसगढ़ में आचार संहिता उल्लंघन की 1200 शिकायतें

Last Updated: Friday, November 1, 2013, 18:30

छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग के समक्ष बस्तर से लेकर सरगुजा तक आचार संहिता उल्लंघन की अब तक 1200 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें से ज्यादातर शिकायतें सत्तारूढ़ दल भाजपा के खिलाफ हैं।

नक्सली फरमान से डरे छत्तीसगढ़ के मतदाता

Last Updated: Friday, November 1, 2013, 17:20

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव का नक्सलियों ने बहिष्कार की घोषणा की है। नक्सली फरमान से डरे ग्रामीण अब चुनाव आयोग से अमिट स्याही नहीं लगाने की गुहार कर रहे हैं।

`मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास ही रहेगी सत्ता`

`मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास ही रहेगी सत्ता`

Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 09:57

एक ताजा चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में भाजपा सत्ता में बनी रह सकती है। सीएसडीएस की ओर से कराए गए एक सर्वे में दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को 61-71 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 16-24 के बीच सीट मिलने का अनुमान है।

रमन सिंह के पास मात्र 3 लाख रुपये नकदी

Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 19:19

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास महज तीन लाख रुपये नकदी है। इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी और कृषि योग्य जमीन हैं।

करुणा शुक्ला का छत्तीसगढ़ भाजपा से इस्तीफा

Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 17:25

छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना कर रही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी से महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है।

छत्तीसगढ़ : दूसरे चरण के मतदान लिए अधिसूचना जारी

Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 00:36

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज चार उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया।

रमन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, 51 नामांकन जमा

Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 23:52

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य दलों के उम्मीदवारों ने गुरुवार को 51 नामांकन जमा किया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: रमन सिंह ने भरा पर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: रमन सिंह ने भरा पर्चा

Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 18:00

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। मुख्यमंत्री अपने बेटे अभिषेक सिंह व राजेश मूणत के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। मुख्यमंत्री के राजनांदगांव पहुंचने के बाद से ही हल्की बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बारिश में भीगते हुए भी वे अपने नेता की जय-जयकार कर रहे थे।

छत्‍तीसगढ़: उम्मीदवारों की सूची ने मचाया घमासान, कई नाराज

Last Updated: Monday, October 21, 2013, 17:06

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टी में घमासान मच गया है। टिकट घोषणा के बाद जहां पार्टी कार्यालय में पुलिस बुलाने की नौबत आ गई वहीं राज्य के अन्य क्षेत्रों में भाजपा नेता बगावती तेवर अपना रहे हैं।

छत्तीसगढ़ : भाजपा ने 67 प्रत्याशियों की सूची जारी की

Last Updated: Sunday, October 20, 2013, 23:46

भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 67 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने 23 एसटी, 9 एससी, सत्रह ओबीसी तथा छह महिलाओं को चुनावी समर में प्रत्याशी के रूप में उतारा है।

पिछले चुनाव के नतीजे

  • छत्तीसगढ़
  • (90/90) सीट
  • chhattisgarh
  • पार्टी
  • बीजेपी
  • कांग्रेस
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 49
  • 38
  • 2
  • 1

चुनावी कार्यक्रम

  • छत्तीसगढ़
  • 90 सीट
  • मतदान
  •  
  • मतगणना
  • Nov 11 (Phase 1)
  • Nov 19 (Phase 2)
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aरमन सिंह
aचरणदास महंत
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?