कुप्पम विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रबाबू नायडू

कुप्पम विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद: तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में चित्तूर जिले की कुप्पम सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे। वह फिलहाल इसी सीट से विधायक हैं।

तेदेपा ने सीमांध्र क्षेत्र की सात लोकसभा और 47 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें नायडू का नाम शामिल है। सीमांध्र क्षेत्र में 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर सात मई को साथ साथ चुनाव होगा।

तेदेपा के दिवंगत नेता के येरन नायडू के बेटे के राम मोहन नायडू को श्रीकाकुलम संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। लोकसभा के लिए अन्य प्रमुख उम्मीदवार एम वेंकटेश्वर राव (एलुरू), निम्माला किश्तप्पा (हिंदूपुर), एनएमडी फारूक (नंदयाल), एन शिवप्रसाद (चित्तूर), कोनाकल्ला नारायण (मछलीपत्तनम) हैं। नायडू ने कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय और ट्रैक रिकार्ड जैसे बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:59
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:59
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?