आंध्र में विधानसभा की 294 सीटों के लिए मतों की गिनती आज

आंध्र में विधानसभा की 294 सीटों के लिए मतों की गिनती आज हैदराबाद : अविभाजित आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 42 और विधानसभा की 294 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतों की गिनती होगी जहां विभाजन के बाद तेलंगाना और सीमांध्र में नई सरकारें बनेंगी।

अविभाजित आंध्र का यह आखिरी चुनाव था जिसमें दो चरणों में मतदान कराए गए। तेलंगाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को मतदान हुआ जबकि सीमांध्र में सात मई को मतदान हुआ। दस जिलों के साथ तेलंगाना दो जून को औपचारिक रूप से भारत का 29वां राज्य बन जाएगा।

आंध्र प्रदेश के दोनों क्षेत्रों में इस चुनाव का काफी महत्व है और आने वाले दिनों में इसका काफी राजनीतिक प्रभाव पड़ने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 00:04
First Published: Friday, May 16, 2014, 00:04
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?