आंध्र प्रदेश: पुलीवेंदुला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जगन

आंध्र प्रदेश: पुलीवेंदुला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जगनहैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कडप्पा जिले में पुलीवेंदुला सीट से चुनाव लड़ेंगे। कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पुलीवेंदुला वाईएसआर परिवार का गढ़ है और दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी यहां का प्रतिनिधित्व करते थे।

जगनमोहन रेड्डी के चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी कडप्पा सीट से वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार हैं जबकि उनकी मां वाईएस विजयम्मा विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। सीमांध्र में 7 मई को विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ साथ हो रहे हैं।

वाईएसआरसीपी ने 175 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जितनी कि विधानसभा सीटें हैं। पार्टी ने सीमांध्र के 25 लोकसभा सीटों के लिए 24 उम्मीदवारों की भी आज सूची जारी की। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 18:56
First Published: Monday, April 14, 2014, 18:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?