
हैदराबाद : कांग्रेस ने सीमान्ध्र के लिये चुनाव घोषणापत्र जारी किया। इसमें कृषि के लिये मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिये डिश कनेक्शन के साथ रंगीन टेलीविजन तथा सरकारी कालेजों के छात्रों के लिये मुफ्त में लैपटाप दिये जाने समेत अन्य वादे किये गये हैं।
ऐसा समझा जाता है कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के बारे में एकतरफा निर्णय से कांग्रेस को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा संसद में अपने भाषण में घोषित छह बिंदुओं तथा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून में शामिल अन्य मुद्दों को क्रियान्वित करने का प्रयास करेगी।
सीमांध्र के विकास के लिये जो घोषणा की गयी है , उसमें विशेष श्रेणी का दर्जा, दिया जाना, आंध्र प्रदेश के अलग होने के बाद बजटीय घाटे की केंद्र द्वारा भरपाई तथा पोलावरम बहु-उद्देश्यीय सिंचाई परियोजना शामिल हैं। आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एन रघुवीर रेड्डी ने यहां घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह कृषि के लिये दिन में नौ घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी।
कांग्रेस नई औद्योगिक परियोजनाओं की मंजूरी के लिये एकल खिड़की नीति क्रियान्वित करेगी और उद्यमियों की मदद के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। रेड्डी ने यह भी कहा कि बिजली दरों में अगले पांच साल तक कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।
घोषणापत्र में कांग्रेस ने घरेलू उपभोक्ताओं से अगले पांच साल तक 100 यूनिट तक की खपत के लिये कोई शुल्क नहीं लेने का वादा किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों में दाखिला लेने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों को मुफ्त लैपटाप दिया जाएगा। घोषणापत्र में महिलाओं को डिश कनेक्शन के साथ रंगीन टीवी देने का वादा किया गया है। लोकसभा तथा अवभिाजित आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव सीमांध्र में सात मई को एक साथ होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 21:35