तेलंगाना में चुनावी पारा चढ़ा, टीआरएस अकेले मैदान में

तेलंगाना में चुनावी पारा चढ़ा, टीआरएस अकेले मैदान मेंहैदराबाद: चुनाव आयोग ने तेलंगाना क्षेत्र में आगामी 30 अप्रैल को मतदान के लिए आज अधिूसचना जारी कर दी। इस क्षेत्र में भाजपा-तेदेपा और कांग्रेस-भाकपा गठबंधन के काफी आसार नजर आ रहे हैं।

आंध्र प्रदेश का विभाजन अब महज औपचारिकता रह गई है और पृथक तेलंगाना के गठन से जुड़ा मुद्दा ही चुनावी नतीजों को प्रभावित करने वाला है। यहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का चुनाव भी हो रहा है।

तेलंगाना क्षेत्र में लोकसभा की 17 और विधानसभा की 119 सीटों के लिए आज से नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि नौ अप्रैल है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 12 अप्रैल है।

भाजपा और तेलुगू देसम पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है और ऐसा लग रहा है कि बातचीत आखिरी चरण में पहुंच चुकी है तथा अगले एक या दो दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, April 2, 2014, 17:22
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 17:22
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?