हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल.नरसिह्मन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल और पुलिस महानिदेशक बी.प्रसाद राव ने बुधवार को मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्यपाल और उनकी पत्नी विमला नरसिम्ह्न ने राजभवन के नजदीकी मतदान केंद्र पर वोट डाला।
राज्यपाल ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा कि मतदान संसदीय लोकतंत्र में मिला बेहद महत्वपूर्ण और मौलिक अधिकार है। प्रत्येक नागरिक को मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। भंवरलाल ने आईएएस आफिसर्स कॉलोनी में मतदान किया। पुलिस प्रमुख प्रसाद राव ने मसाब टैंक स्थित पुलिस आफिसर्स मेस में वोट डाला।
उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं मतदान में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि इस अधिकार से वे राज्य व देश में शासन के लिए अच्छे नेता चुन सकते हैं। शुरुआती समय में मतदान करने वालों में फिल्म अभिनेता और जन सेना के संस्थापक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) गठबंधन के लिए प्रचार करने वाले पवन कल्याण भी रहे। तेदेपा के संस्थापक एन.टी.रामा राव के पौत्र और लोकप्रिय अभिनेता जूनियर एनटीआर ने भी जुबली हिल्स में मतदान में हिस्सा लिया।
2009 में तेदेपा के प्रचार अभियान में हिस्सा लेने वाले जूनियर एनटीआर ने उनके पिता एन हरिकृष्णा और तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के बीच मतभेद की वजह से इस बार खुद को प्रचार से दूर रखा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 10:31