
हैदराबाद : कड़ी धूप का सामना करते हुए सीमांध्र के मतदाताओं ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान किया जबकि कुछ इलाकों खासकर कडप्पा में वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा एवं संघर्ष की छिटपुट घटनाएं देखने को मिलीं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवर लाल ने कहा कि सीमांध्र के 13 जिलों में कुल मतदान प्रतिशत 77.78 फीसदी रहा जबकि गुंटूर में सबसे ज्यादा 83 फीसदी मतदान हुआ जबकि विशाखापत्तनम में सबसे कम 73 फीसदी मतदान हुआ। सीमांध्र में लोकसभा की 25 सीटों एवं विधानसभा की 175 सीटों के लिए मतदान हुआ।
उन्होंने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत 80 फीसदी हो सकता है जब पूरी रिपोर्ट तैयार होगी। वर्ष 2009 में सीमांध्र में 76 फीसदी मतदान हुआ था।
चुनाव के दौरान तेदेपा और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुए और माओवादियों ने भी हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया। माओवादियों ने विशाखापत्तनम जिले के पलकागिडी एजेंसी इलाके में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और एक वाहन में आग लगा दी जिसके बाद अधिकारियों ने एक मतदान केंद्र पर मतदान रोक दिया।
कडप्पा जिले में वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा के कई कार्यकर्ता संघर्ष में जख्मी हो गए। पुलिस ने गुंटूर और कडप्पा जिलों में कार्यकर्ताओं को तितर..बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 09:14