जगन, विजयम्मा ने पुलिवेंदुला में किया मतदान

जगन, विजयम्मा ने पुलिवेंदुला में किया मतदानहैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाईएस जगमोहन रेड्डी ने बुधवार को अपनी मां एवं पार्टी की मानद अक्ष्यक्ष वाईएस विजयम्मा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला में मतदान किया।

जगन आंध्र प्रदेश की पुलिवेंदुला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से ही उनके पिता वाई.एस. राजशेखर रेड्डी चुनाव लड़ा करते थे। कुछ समय पहले तक विजयम्मा यहां का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। विजयम्मा इस बार विशाखापट्नम संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।

जगन की पत्नी वाई.एस. भारती और बहन शर्मिला ने भी पुलिवेंदुला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारती ने राज्य विधानसभा की 175 में से 150 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को जीत मिलने का भरोसा जताया। वहीं शर्मिला ने पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में कि केंद्र में किस गठबंधन को उनकी पार्टी समर्थन देगी, कहा कि सभी विकल्प खुले हैं।

शर्मिला ने पार्टी के लिए जोर-शोर से प्रचार किया है। लेकिन वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 12:21
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 12:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?