तेलंगाना के लिए अलग घोषणा-पत्र जारी करेगी कांग्रेस

तेलंगाना के लिए अलग घोषणा-पत्र जारी करेगी कांग्रेस हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश 12 अप्रैल को यहां तेलंगाना के लिए कांग्रेस का चुनाव घोषणा-पत्र जारी करेंगे । तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष पोनल्ला लक्ष्मैया ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय ‘गांधी भवन’ में सुबह 11 बजे पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया जाएगा ।

तेलंगाना मुद्दे पर गठित मंत्री-समूह के अहम सदस्य रहे रमेश आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक का मसौदा तैयार करने में काफी सक्रिय रहे थे । आज यहां पहुंचे रमेश ने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में तेलंगाना क्षेत्र में प्रचार शुरू किया ।

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री डी श्रीधर बाबू और आंध्र प्रदेश की निवर्तमान विधानसभा के डिप्टी-स्पीकर मल्लू भट्टी विक्रमार्क की अगुवाई में एक समिति बनाई है जिस पर तेलंगाना के लिए घोषणा-पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी है ।

लक्ष्मैया ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा-पत्र में गलत वादे नहीं करेगी बल्कि समस्याओं का व्यावहारिक समाधान तलाशेगी और विकास की मजबूत पहलों, कल्याणकारी कार्यक्रमों और सामाजिक न्याय के उपायों का ऐलान करेगी । तेलंगाना में 30 अप्रैल और सीमांध्र में 7 मई को अविभाजित आंध्र प्रदेश की विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे । (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 20:35
First Published: Thursday, April 10, 2014, 20:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?