Last Updated: Saturday, May 17, 2014, 23:04

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति के नवनिर्वाचित विधायकों ने आज पार्टी प्रमुख के सी चन्द्रशेखर राव को विधानसभा में अपना नेता चुना। पार्टी नेताओं के केशव राव एवं ई राजेन्द्र राव ने संवाददाताओं को बताया कि यह निर्णय पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों एवं सांसदों की बैठक में किया गया। टीआरएस ने तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में 63 पर जीत दर्ज की है। राव को विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव में सफलता मिली है। नया राज्य तेलंगाना दो जून को आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आ जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 22:54
First Published: Saturday, May 17, 2014, 22:54