कडप्पा : आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हरिबाबू एवं अन्य नेताओं की मौजूदगी में राजयचोटी विधानसभा क्षेत्र के राजमपेटा में अच्छी संख्या में मुस्लिम भाजपा में शामिल हुए।
सूत्रों ने यहां बताया कि विधानसभाक्षेत्र में 50 हजार से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। तेदेपा के एक पूर्व नेता औश्र एक व्यापारी करीब दो सौ समर्थकों के साथ भाजपा में शालिम हो गए और रायचोटी में पार्टी का एक कार्यालय खोला। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 10:43