हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की अलगड्डा विधानसभा सीट पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाइएसआरसीपी) की दिवंगत उम्मीदवार भूमा शोभा नागी रेड्डी को जीत मिली है। शोभा का पिछले महीने चुनाव प्रचार के दौरान एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। निर्वाचन आयोग सीमांध्र की इस विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव कराएगा। शोभा ने अपने प्रतिद्वंदी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रभागर रेड्डी को लगभग 18,000 मतों से हराया।
वाईएसआरसीपी की वरिष्ठ नेता शोभा का 24 अप्रैल को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। हालांकि निर्वाचन आयोग ने चुनाव रद्द नहीं किए थे, क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस मान्यता प्राप्त पार्टी नहीं है। चूंकि शोभा का नाम बैलट पर पहले से जुड़ चुका था, इसलिए निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया था कि अगर वह जीत जाती हैं तो इस सीट पर फिर से चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग का यह स्पष्टीकरण कुछ निर्वाचन अधिकारियों की उन टिप्पाणियों के बाद आया था, जिनमें कहा गया था कि मृतक उम्मीदवार को दिए गए वोटों को नोटा (नन ऑफ द अबॉव- उपर्युक्त में से कोई नहीं) में गिना जाएगा। एक अधिकारी ने यहां तक कहा था कि यदि उन्हें सबसे अधिक वोट मिलते हैं तो भी उनसे ठीक नीचे रहने वाले प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जाएगा। सीमांध्र में वाइएसआरसीपी को 175 में से 63 सीटों पर जीत मिली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 14:25