हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की, जिसमें सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
एमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के भाई और मौजूदा विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को चंद्रायनगुट्टा विधानासभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है तो हैदराबाद का एक हिस्सा है। पिछले साल नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अकबरूद्दीन को बाद में जमानत पर रिहा किया गया था।
एमआईएम ने अपनी पहली सूची में दो मौजूदा विधायकों विरासत रसूल खान और मुक्तदा अफसर खान को जगह नहीं दी है और जाफर हुसैन मेराज एवं कौसर मोहिउद्दीन को उम्मीदवार बनाया है। अन्य उम्मीदवारों में चारमीनार से अहमद पाशा कादरी, बहादुरपुरा से मुअज्जम खान, मलकपेट से अहमद बलाला, नामपल्ली से जफर हुसैन मेराज, कारवां से कौसर मोहिउद्दीन एवं याकूतपुरा से मुमताज खान शामिल हैं।
अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है पर संभावना है कि असदुद्दीन हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 16:28