
हैदराबाद : भारत निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। दूसरे चरण के लिए मतदान सात मई को होना है।
इसके साथ ही सीमांध्र के 13 जिलों में 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों की चुनावी प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है।
अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। लेकिन तीन छुट्टियों के कारण उम्मीदवारों को नामांकन के लिए महज पांच दिन मिलेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी। नामांकन वापस लेने की तिथि 23 अप्रैल है। मतदान सात मई को होंगे। यद्यपि आंध्र प्रदेश जून में दो अलग-अलग राज्यों में विभाजित हो जाएगा, लेकिन निर्वाचन आयोग अविभाजित राज्य में चुनाव करा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो जून को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश नामक दो राज्य अस्तित्व में आ जाएंगे।
तेलंगाना के तहत आने वाली 17 लोकसभा सीटों और 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 30 अप्रैल को होना है। तेलंगाना में नाम वापस लेने की अंतित तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 19:56