टीआरएस अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल से की मुलाकात

टीआरएस अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल से की मुलाकातहैदराबाद : तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने रविवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से यहां पर मुलाकात की।

शनिवार को टीआरएस विधायक दल के नेता चुने गए चंद्रशेखर राव ने पार्टी विधायकों, सांसदों और अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। टीआरएस विधायक ई राजेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि हमने अपने कल के फैसले (चंद्रशेखर राव को टीआरएसएलपी नेता के तौर पर चुने जाने) से राज्यपाल को अवगत करा दिया। तेलंगाना में 119 सीटों में से 63 सीट जीतकर टीआरएस ने बहुमत हासिल कर लिया है। 2 जून से यह देश का 29 वां राज्य होगा।

नरसिम्हन अखंड आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद तेलंगाना और बाकी आंध्र प्रदेश राज्य के राज्यपाल बने रहेंगे। टीआरएस अध्यक्ष ने हालिया चुनावों में विधायक और सांसद दोनों के तौर पर जीत हासिल की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 16:38
First Published: Sunday, May 18, 2014, 16:38
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?