टीआरएस का घोषणा पत्र जारी, कमजोर तबकों के कल्याण पर जोर

टीआरएस का घोषणा पत्र जारी, कमजोर तबकों के कल्याण पर जोर हैदराबाद : टीआरएस ने रविवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए कमजोर तबकों के लिए दो कमरों का घर, दलित कल्याण के लिए 50,000 करोड़ रूपए और पिछड़े वर्ग के लिए 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने सहित कई वादे किए।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में किसी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार करने वाली पार्टी टीआरएस के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी जो यह गरीबों और वंचित तबकों के कल्याण के लिए काम करेगी।

दलित कल्याण के लिए 50,000 करोड़ रुपये और पिछड़े वर्ग के लिए 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का वादा करते हुए उन्होंने कांग्रेस एवं तेदेपा की पूर्व सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने मुस्लिमों के लिए पर्याप्त काम नहीं किया और उनके कल्याण के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट रखा जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 10:32
First Published: Monday, April 7, 2014, 10:32
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?