
इटानगर : अरूणाचल प्रदेश में शनिवार को 34 मतदान केंद्रों पर कराए गए पुनर्मतदान में 70 फीसदी से अधिक वोट डाले गए हैं। चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि पुनर्मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और हिंसा की किसी घटना के बगैर दोपहर दो बजे संपन्न हो गया।
ईवीएम को नुकसान पहुंचने पर इन मतदान केंद्रों पर 9 अप्रैल को मतदान निलंबित कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 19:39