अरुणाचल में छह सीटों पर निर्विरोध जीत सकती है कांग्रेस

अरुणाचल में छह सीटों पर निर्विरोध जीत सकती है कांग्रेसइटानगर : अरुणाचल प्रदेश में 9 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के छह उम्मीदवार निर्विरोध जीत हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए कल होने वाली छंटनी में उनके नामांकन पत्र सही पाए जाने का इंतजार है।

इन उम्मीदवारों में पर्यटन मंत्री पेमा खांडू (मुक्तो), ग्रामीण विकास मंत्री तंगा बयालिंग (नाचो), पुंजी मारा (तालिहा), बामांग फेलिक्स (न्यापिन), मामा नाटुंग (सेप्पा पश्चिम) और टाकम पारियो (पालिन) हैं। कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के अधिकतर उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि 26 मार्च को नाम वापसी की आखिरी तारीख से पहले कई सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवारों से नाम वापसी के लिए बातचीत चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 18:00
First Published: Sunday, March 23, 2014, 18:00
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?