
इटानगर: अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और राज्य की 60 में से 49 लोकसभा सीटों के लिए तकरीबन 55 फीसदी मतदान हुआ। वहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि मतदान प्रतिशत उपर जाएगा क्योंकि आंतरिक जिलों से रिपोर्ट मिलनी अभी बाकी है। मतदान का समय शाम पांच बजे समाप्त होने के बाद मतदान केंद्रों के बाहर प्रतीक्षारत मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।
जिन दो संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ उसमें पश्चिमी और पूर्वी संसदीय क्षेत्र हैं। कांग्रेस ने निर्विरोध विधानसभा की 11 सीटें जीत ली हैं। विजेताओं में सागली विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री नबाम तुकी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 19:57