ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में पारदर्शी सरकार और बुनियादी ढांचे के विकास का वादा किया है।
मुख्यमंत्री नबम तुकी ने 22 पृष्ठों का घोषणापत्र जारी होने के बाद कहा कि कांग्रेस शांति, प्रगति और समृद्धि की पक्षधर है। वह युवकों के विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो गांव वालों को मुफ्त बिजली के साथ मोबाइल फोन और रंगीन टेलीविजन दिए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 19:43