अरुणाचल प्रदेश में आज तय होगा, राज्य में किसकी होगी सरकार

अरुणाचल प्रदेश में आज तय होगा, राज्य में किसकी होगी सरकारज़ी मीडिया ब्‍यूरो

इटानगर : अरुणाचल प्रदेश में 49 राज्य विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतगणना होगी। मतगणना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गौर हो कि यहां पर इस राज्य में 9 अप्रैल को मतदान हुआ था।

राज्य विधानसभा में पहुंचने के लिए मैदान में उतरे 143 उम्मीदवार और लोकसभा पहुंचने की दौड़ में शामिल 11 प्रत्याशी जो अरुणाचल उत्तर और पश्चिम लोकसभा सीट से लड़ रहे हैं, उनकी किस्मत का फैसला गुरुवार को आएगा। कांग्रेस ने बिना लड़े ही 11 विधानसभा सीटें जीत ली हैं।

पुलिस आईजी (कानून व्यवस्था) सतेंद्र गर्ग ने बताया कि हिंसा मुक्त और सुचारू मतगणना के लिए हमने हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीपीएमएफ) और राज्य पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है। मतगणना के दौरान और बाद में राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए केंद्र ने राज्य को अतिरिक्त सीपीएमएफ के कर्मी दिए हैं।

मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। साथ ही चुनाव आयोग के आदेशों के मुताबिक मतगणना हॉल के हर तरफ 100 मीटर दूर पुलिस बेरिकेड लगे होंगे। चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि गणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि वह कानून व्यवस्था के लिए समस्या पैदा करने वालों से सख्ती व तेजी से निपटें और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 18:42
First Published: Thursday, May 15, 2014, 18:42
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?