अरूणाचल प्रदेश में चुनाव के बाद हिंसा में एक की मौत

अरूणाचल प्रदेश में चुनाव के बाद हिंसा में एक की मौतइटानगर : अरूणाचल प्रदेश के लोहित जिले में चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक की मौत हो गई जबकि पूर्वी कामेंग जिले में एक अधिकारी पर हमला किया गया।

लोहित के पुलिस अधीक्षक तुमे अमो ने शनिवार को बताया कि असम के डिब्रूगढ़ जिले में 10 अप्रैल को असम मेडिकल कालेज में लोहित जिले के लकांग में पीपुल्स पार्टी आफ अरूणाचल (पीपीए) के एक कार्यकर्ता ने दम तोड़ दिया। उस पर नौ अप्रैल को मतदान वाले दिन एक अन्य उम्मीदवार के समर्थकों ने हमला कर दिया था।

एसपी ने कहा कि पीपीए कार्यकर्ता मनोरंजन ताये का शव आने के बाद लेकांग में तनाव काफी बढ़ गया। जवानांे की तैनाती के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। एसपी ने कहा कि महादेवपुर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में गिरफ्तार पांच आरेापियों को स्थानीय मजिस्ट्रेट ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। दो आरोपी दिवंगत के बड़े भाई हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 19:29
First Published: Saturday, April 12, 2014, 19:29
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?