अरुणाचल में कोई मोदी लहर नहीं है: नबाम तुकी

अरुणाचल में कोई मोदी लहर नहीं है: नबाम तुकीइटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने दावा किया कि राज्य में कोई मोदी लहर नहीं है और 9 अप्रैल को राज्य में होने वाले लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार विजय हासिल करेगी।

तुकी ने लोअर दिबांग घाटी जिले में एक चुनाव सभा में कहा कि मोदी की पिछली अरूणाचल यात्रा हमारे लिए भाग्यशाली रही। हमने 11 विधानसभा सीटें निर्विरोध जीत लीं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी दूसरी यात्रा भी हमारे लिए भाग्यशाली होगी और हम विधानसभा और संसदीय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे।

पूर्वोत्तर में भाजपा का कोई प्रभाव नहीं होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से पांच पर कांग्रेस का शासन है, जबकि भाजपा की कहीं कोई मौजूदगी नहीं है। यह हैरतअंगेज है कि भाजपा अरूणाचल में जीतना चाहती है, जो कभी सच नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 19:36
First Published: Thursday, April 3, 2014, 19:36
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?