
गंगटोक : सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) 32 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा की 18 सीटों पर जीत हासिल कर रिकॉर्ड पांचवीं बार लगातार सत्ता में आ गया है। चुनाव में जीत हासिल करने वाले मुख्य नेताओं में मुख्यमंत्री पवन चामलिंग शामिल हैं। चामलिंग ने नामची-सिंघिथांग सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसकेएम के मिलन राय को 1,084 मतों के अंतर से हराया।
चामलिंग लगातार 20 साल से सत्ता में हैं। वह रंगयांग-यंगयांग सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां के परिणाम की अभी घोषणा नहीं हुई है। पिछली विधानसभा में कोई विपक्ष नहीं था क्योंकि एसडीएफ ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार एसडीएफ से अलग होकर बने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को अब तक तीन सीटें मिली हैं। हालांकि मोर्चा के संस्थापक प्रेम सिंह तमांग उर्फ गोली खुद चुनाव हार गए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 07:41