Last Updated: Friday, June 15, 2012, 22:29
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि चार वामदल जल्द ही :रिपीट जल्द ही: दिल्ली में बैठक करके राष्ट्रपति चुनाव पर आगे के रूख पर फैसला करेंगे। वहीं, भाकपा नेता एबी बर्धन ने कहा कि वामदलों की बैठक 21 जून को होगी और इस बैठक के दौरान रणनीति तय की जाएगी।