Last Updated: Saturday, April 19, 2014, 20:24
तीन दिन पहले 476 लोगों के साथ डूबे दक्षिण कोरियाई जहाज के गिरफ्तार कैप्टेन ने जहाज को खाली कराने के अपने निर्णय का बचाव किया है। गोताखोरों ने डूबे जहाज के भीतर शव देखे। इस दुर्घटना में 32 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन 270 अभी भी लापता हैं जिसमें से अधिकतर बच्चे थे जो कि हाईस्कूल अवकाश भ्रमण पर निकले थे।