Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 12:58
दबंग अभिनेता सलमान खान को वाकई दरियादिल कहा जाता है। उनके बारे में यह मशहूर है कि उन्होंने कई नई हिरोइनों को अपनी फिल्म में ब्रेक दिया है और इसके बाद उन हिरोइनों की किस्मत ही बदल गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, दो और नई हिरोइनें अपनी किस्तम अजमाने सलमान खान के साथ एक ही फिल्म में नजर आएंगी।