Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 19:14
शादी विवाह वालों की मांग बढने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 32590 रुपये प्रति दस ग्राम की नई उंचाई को छू गए। वहीं मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडने से चांदी के भाव 300 रुपये टूट कर 61200 रुपये किलो बोले गए।