Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 15:20
महानायक अमिताभ बच्चन बुखार और पेट में संक्रमण की वजह से कमजोर हो गए हैं, बावजूद इसके वह दोबारा काम पर लौटने के लिए और इंतजार नहीं कर सके। गुरुवार सुबह अमिताभ टीवी शो `कौन बनेगा करोड़पति` (केबीसी) के सेट पर नजर आए।