Last Updated: Sunday, May 18, 2014, 23:04
ब्रिटेन के 1,000 सबसे अमीर लोगों की सूची में हिंदुजा बंधु शीर्ष पर हैं। इस सूची में भारतीय मूल के अन्य उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल व लॉर्ड स्वराज पॉल भी शामिल हैं। इन अमीरों की कुल संपत्ति 518.9 अरब पौंड है जो ब्रिटेन के सालाना सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक-तिहाई बैठता है।