Last Updated: Friday, August 3, 2012, 15:43
बम-बम भोले और हर-हर बम-बम का जाप करते बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए घरों से निकले लाखों श्रद्धालुओं में से सौ से अधिक राह में ही दम तोड़ चुके हैं। तीर्थयात्रियों की मौत के आंकड़ों से न तो श्रीनगर के राजभवन का दिल पसीजा और न ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के मस्तिष्क में जमी वैचारिक बर्फ ही पिघली।