Last Updated: Monday, May 6, 2013, 14:08
अमेरिकी वायु सेना की घोषणा के अनुसार अमेरिकी `एक्स-51ए वेवराइडर` विमान ने ध्वनि की गति से तेज रफ्तार में सर्वाधिक दूरी तक उड़ान भरने का इतिहास रचा है। अमेरिकी वायुसेना के अनुसार `स्क्रैमजेट इंजन` से लैस यह विमान साढ़े तीन मिनट तक ध्वनि की गति से पांच गुना अधिक रफ्तार से उड़ता रहा।