Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 15:31
केरल हाईकोर्ट ने दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो इतालवी नौसैनिकों (मरीनों) को सशर्त जमानत दे दी। अदालत ने इटली के दोनों रक्षकों को एक-एक करोड़ रूपये के बांड और इतनी ही राशि के दो जमानत बांड जो किसी भारतीय द्वारा भरे गए हों, पेश करने का निर्देश दिया है।