Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 17:49
गुजरात की अगली मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का स्थान लेने जा रहीं आनंदीबेन पटेल एक अनुशासनप्रिय एवं कठोर प्रशासक समझी जाती हैं जो सार्वजनिक जीवन में शुचिता को अहम मानती हैं और यह उनके पूर्ववर्ती की विशेषता से मेल खाता है। मोदी की 73 वर्षीय वफादार आनंदीबेन, गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।