Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 21:08
भारत की महिला स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग से बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय खिलाड़ी सायना को जापान की युई हाशीमोतो ने दूसरे दौर में 13-21, 21-12, 22-20 से हराया।