Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 11:40
विश्व विश्वनाथन आनंद बुधवार को अलेखाइन मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में रूस के पीटर स्विडलेर से ड्रा खेलकर संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए। सफेद मोहरों से दो जीत दर्ज करने के बाद आनंद इस बाजी में लय में नहीं दिखे। स्विडलेर ने उन्हें एक बार भी पकड़ बनाने का मौका नहीं दिया।