Last Updated: Monday, March 10, 2014, 19:43
शीर्ष भारतीय शटलर और दो बार की चैम्पियन साइना नेहवाल पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़कर कल से यहां शुरू होने वाली 125,000 डॉलर ईनामी राशि के स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड में अच्छा प्रदर्शन करने पर निगाह लगाये होंगी।