Last Updated: Monday, January 27, 2014, 12:19
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों गुजरात में है जहां वह खुशबू गुजरात की (केजीके) शॉर्ट एड फिल्म शूटिंग कर रहे हैं। इसी शूटिंग के दौरान जब बिग बी को ब्रेक मिला तब वह एक पेड़ के पास बैठी नन्हीं बच्ची के पास जा पहुंचे। अमिताभ ने बच्ची से थोड़ी देर बातचीत की और फिर शूटिंग में व्यस्त हो गए।