ज़ी मीडिया ब्यूरोवाराणसी : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती की यहां एक टीवी शो के दौरान बुधवार शाम को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। यह जानकारी आप के नेताओं और पुलिस ने दी।
वाराणसी के अस्सी घाट पर आयोजित टीवी शो के दौरान यह घटना घटी। भारती के कार के शीशे तोड़ दिए गए और उनके ड्राइवर पर भी हमला हुआ। आप प्रवक्ता नगेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भारती की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस तरह के हमले की आशंका थी क्योंकि आप वाराणसी में बेहतर कर रही है। चूंकि आज की रैली में उपस्थिति अच्छी थी इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में हताशा थी।
प्राथमिक उपचार पाने के बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने भेलूपुर पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। यद्यपि राय ने बाद में कहा कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी और उन्होंने अपने ऊपर हमला करने वालों को ‘माफ’ कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह हमले से ‘हिल’ गए हैं।
भारती ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदीजी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले ही अपना खूनी खेल शुरू कर दिया है। हिंसक राजनीति के अनुयायी ने अपने नामांकन से पहले झलक दिखा दी है। यदि वह सत्ता में आये तो फिल्म कैसी होगी? वह रक्तपात करेंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।’
भारती ने ट्विटर पर कहा, ‘मोदी जी खूनी राजनीति में विश्वास करते हैं..वह प्रधानमंत्री बनने के अपने लक्ष्य में किसी भी सीमा तक जा सकते हैं।’ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यद्यपि उनके पास भारती पर हुए हमले की कोई सूचना नहीं है, पार्टी किसी भी तरह की हिंसा को मंजूर नहीं करती।
प्रसाद ने कहा, ‘प्रचार शांतिपूर्ण होना चाहिए। पार्टी किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती।’ भारती दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए प्रचार के लिए वाराणसी में हैं।
वाराणसी में आप एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की यह पहली घटना नहीं है। पिछले हफ्ते आप कार्यकर्ताओं की भाजपा स्वयंसेवकों से उस समय कहासुनी हो गयी जब केजरीवाल की कार को कथित रूप से भाजपा उम्मीदवारों ने रोक लिया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 00:13