कोई भी व्यक्ति कहीं से चुनाव लड़ने को स्वतंत्र : प्रियंका

कोई भी व्यक्ति कहीं से चुनाव लड़ने को स्वतंत्र : प्रियंकासुल्तानपुर/अमेठी : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी से अपने भाई राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता स्मृति ईरानी के चुनाव लड़ने पर कहा कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिये स्वतंत्र है।

प्रियंका ने अमेठी सीट से नामांकन भरने जा राहुल के ‘रोड शो’ के दौरान धम्मौर इलाके में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘लोकतंत्र में हर व्यक्ति को कहीं से भी चुनाव लड़ने की व्यवस्था है।’ भाजपा नेता स्मृति ईरानी के राहुल के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अमेठी में सभी का स्वागत है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल इस बार भी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे, प्रियंका ने कहा ‘आगे सब मालूम हो जाएगा।’

इससे पूर्व, विमान के जरिये पहुंचे राहुल और उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अमहट हवाई पट्टी पर उतरने के बाद नामांकन करने से पहले ‘रोड शो’ के लिये निकले। फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरीं प्रियंका और उनके पति राबर्ट वाड्रा भी कार से अमहट पहुंचे और रोड-शो में शामिल हो गये। नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य सफेद कार से रोडशो पर निकले। इस दौरान समर्थकों ने फूलों की पंखुड़ियों की बारिश और नारेबाजी करके उनका जोरदार स्वागत किया।

सोनिया और राहुल ने सड़क के किनारे स्थित पनहा गांव में कमरुद्दीन नामक व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की और उनका हाल पूछा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा भी नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों के साथ थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, प्रमोद तिवारी तथा सुलतानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह सोनिया तथा राहुल की अगवानी के लिये हवाई पट्टी पर पहुंचे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 15:48
First Published: Saturday, April 12, 2014, 15:48
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?