नई दिल्ली/चेन्नई : केन्द्र में राजग को सरकार बनाने में मदद करने के लिए बीजद और अन्नाद्रमुक ने आज अपने विकल्प खुले रखने के संकेत दिये और इस बीच भाजपा ने कहा है कि वह राष्ट्र हित में किसी से भी सहयोग का समर्थन करेगी।
इस बीच संप्रग के सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी राजग से नजदीकियों के संकेत दिये। उधर, भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि उनकी पार्टी को उनकी जरूरत नहीं होगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद के प्रमुख नवीन पटनायक और अन्नाद्रमुक अध्यक्ष तथा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि उन्होंने समर्थन के मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं किया है और लोकसभा चुनावों के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
ये बयान इस अटकल के बीच आये कि भाजपा नेता समर्थन के लिए इन दलों के साथ संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनाव के बाद के परिदृश्य पर गांधीनगर में राजनाथ सिंह और अरण जेटली समेत वरिष्ठ पार्टी सहयोगियों से सलाह मशविरा किया।
पटनायक से जब पूछा गया कि क्या ओडिशा को विशेष दर्जा दिये जाने की स्थिति में वह राजग को समर्थन देंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘इस तरह का कोई विचार नहीं दिया गया है। इस समय ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। हम भविष्य में देखेंगे।’
राजग के सर्वश्रेष्ठ विकल्प होने की चर्चाओं का जिक्र किये जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में नहीं जानता। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कोई ऐसा विचार नहीं आया है और किसी भी गठबंधन के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा कि बीजद की नीति भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाने की रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 22:54