नई दिल्ली : केन्द्र में संभावित राजग सरकार को बाहर से समर्थन देने की संभावना को लेकर ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल आज भाजपा को संकेत देती नजर आयी।
ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद के प्रमुख नवीन पटनायक ने केन्द्र में सरकार के गठन के लिए राजग को समर्थन देने के मुद्दे पर हालांकि अपने पत्ते नहीं खोले, लेकिन पार्टी के अन्य नेताओं ने ऐसी संभावनाओं से इंकार नहीं किया और राजग को सशर्त समर्थन की वकालत की। पटनायक ने कहा, ‘कोई बातचीत नहीं। हमने कुछ भी चर्चा नहीं की है। हमने इस बारे में अभी सोचा नहीं है। चुनाव परिणामों तक इंतजार कीजिये।’
हालांकि बीजद के एक वरिष्ठ नेता और पार्टी के मुख्य सचेतक प्रवत त्रिपाठी ने कहा, ‘पूरे देश की राय और राज्य के हित को ध्यान में रखते हुए केन्द्र में सरकार बनाने के लिए राजग को सशर्त समर्थन देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।’ बीजद के वरिष्ठ नेता जय पांडा ने हालांकि कहा कि इस मामले में पार्टी के अंदर चर्चा किये जाने की जरूरत है। इस पर अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख द्वारा किया जायेगा।
पांडा ने कहा, ‘इस मुद्दे पर प्रवत त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि सशर्त समर्थन दिया जा सकता है लेकिन यह ऐसा मसला है जिसपर पार्टी के अंदर चर्चा किये जाने की आवश्यकता है और अंतत: पार्टी के नेता और अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा इस पर अंतिम फैसला लिया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 18:53