बीजेपी ने की कांग्रेस घोषणा पत्र की नकल: राहुल

बीजेपी ने की कांग्रेस घोषणा पत्र की नकल: राहुल कोरबा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी घोषणा पत्र की नकल करने और पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए मेहनत की, मैंने स्वयं लोगों से मुलाकात की और उनका सलाह लिया। इसके बाद घोषणा पत्र तैयार किया गया लेकिन भाजपा ने उस घोषणा पत्र की नकल कर ली।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिन बातों का जिक्र किया है वही घोषणाएं भाजपा के भी घोषणा पत्र में हैं। कांग्रेस ने औद्योगिक कारीडोर की बात कही तब भाजपा ने भी इस अपने घोषणा पत्र में शामिल किया। ऐसा लग रहा है जैसे भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के कवर को हटाकर अपना कवर चढ़ा दिया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने देश के 15 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उपर उठाया है। आने वाले समय में कांग्रेस गरीबों को स्वास्थ्य का अधिकार, आवास का अधिकार और पेंशन का अधिकार देना चाहती है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें सबकी चिन्ता है, लेकिन वे चुनिन्दा लोगों के लिए राजनीति करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा वाले लोगों को केवल लड़ाने और तोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बालको जो जनता की कंपनी थी, उसे भाजपा शासनकाल में कम पैसे में एक पूंजीपति को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि गुजरात में एक रूपए वर्ग मीटर में जमीन पूंजीपतियों को उपलब्ध कराया गया है और वही पूंजीपति ने आठ सौ रूपए मीटर की दर से उस जमीन को बेच डाला।

राहुल ने कहा कि आज के जमाने में एक रुपये में टॉफी के अलावा कुछ नहीं आता है और नरेन्द्र मोदी ने टॉफी की तरह जमीन को एक रूपए मीटर में बेच डाला जबकि छत्‍तीसगढ़ में उससे थोड़ा अलग है। यहां दो सौ रूपए प्रति एकड़ में जमीन पूंजीपतियों को दे दी गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:01
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:01
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?