
गांधीनगर : एग्जिट पोल में राजग की जीत के अनुमान लगाए जाने के साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी और लालकृष्ण आडवाणी सहित वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद ही उनकी भूमिका पर निर्णय किया जाएगा।
पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के लिए गांधीनगर जाते वक्त सिंह ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक वरिष्ठ नेताओं की भूमिका का सवाल है, मैं पार्टी की एक बैठक करूंगा जिसमें उन लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। सभी बड़े नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद हम निर्णय करेंगे कि किस व्यक्ति की क्या भूमिका होगी।’ उनसे पूछा गया था कि राजग के सत्ता में आने के बाद आडवाणी को क्या काम दिया जाएगा।
पिछली राजग सरकार में उपप्रधानमंत्री रहे आडवाणी के बारे में खबर है कि वह मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कोई भूमिका लेने को इच्छुक नहीं हैं। इस तरह की चर्चा है कि आडवाणी को राजग संसदीय दल का नेता या अगली लोकसभा में अध्यक्ष पद की पेशकश की जा सकती है।
पार्टी को पूर्व भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी की भूमिका भी तय करनी होगी जिन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी से कानपुर भेजे जाने पर नाखुशी जताई थी। सिंह भले ही मोदी के साथ बैठक के एजेंडे पर चुप रहे लेकिन समझा जाता है कि अगली सरकार के गठन और आडवाणी, जोशी एवं लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की भूमिका को लेकर चर्चा हुई।
बैठक के एजेंडा के बारे में पूछने पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम बैठेंगे और एजेंडा पर निर्णय करेंगे। लेकिन एक बात पक्की है कि नरेन्द्र भाई मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।’ भाजपा प्रमुख ने मोदी के साथ आज की बैठक को कमतर करने का प्रयास करते हुए कहा कि ‘चुनाव प्रचार के अनुभवों’ को साझा करने के लिए हमने बैठक की।
सिंह ने कहा, ‘दिल्ली में हम अक्सर मिलते हैं। अगर वह (मोदी) दिल्ली आते तो स्वाभाविक रूप से पूरा दिन बर्बाद होता। हमारे बीच टेलीफोन पर बात हुई और मैंने कहा कि टेलीफोन पर लंबी बात संभव नहीं है। इसलिए हम लोग थोड़ी देर बैठें और चुनाव प्रचार पर अनुभव को साझा करें।’ मोदी के दिल्ली आने के बाद गुजरात में उनके उत्तराधिकारी पर भी वह चुप रहे। जब उनसे पूछा गया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर गुजरात का मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा, ‘आपको पता चल जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 20:15