दिल्‍ली में दोबारा सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन का प्रस्‍ताव !

by Bimal kumar
दिल्‍ली में दोबारा सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन का प्रस्‍ताव !ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली में फिर सरकार बनाने के लिए अप्रत्‍याशित घटनाक्रम सामने आने लगे हैं। दिल्‍ली में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का प्रस्‍ताव दिया है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को फिर से समर्थन का प्रस्‍ताव दिया है। पार्टी ने आप को सरकार बनाने के लिए समर्थन का प्रस्‍ताव दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अपुष्‍ट तौर पर यह जानकारी सामने आई है कि आम आदमी पार्टी इस प्रस्‍ताव पर विचार कर रही है। वहीं, केजरीवाल पर सरकार बनाने का दबाव बढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी के 20 विधायक दिल्‍ली में फिर से सरकार बनाने के पक्ष में हैं।

गौर हो कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले जनलोकपाल बिल पर कांग्रेस की ओर से दिल्‍ली विधानसभा में समर्थन न मिलने के बाद मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। अब यदि ये घटनाक्रम हो रहा है तो इसे बीजेपी को सत्‍ता में आने से रोकने के तौर पर देखा जा रहा है।

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों ने शनिवार को भाजपा या कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने का सुझाव दिया। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल सहित कुछ शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में आप के करीब 20 विधायकों ने नेतृत्व से कहा कि पार्टी को सरकार बनाने का फिर से प्रयास करना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायक राजेश गर्ग ने फरवरी में 49 दिन में सरकार से इस्तीफा देने के अरविंद केजरीवाल के फैसले को लोकसभा चुनावों में आप के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह बताते हुए यह विचार रखा।

माना जा रहा है कि रोहिणी के विधायक ने कहा कि पार्टी को सरकार बनाने पर विचार करना चाहिए ताकि जनता को इस फैसले से लाभ मिले। आप के एक विधायक ने कहा कि बैठक में मौजूद आप के करीब 20 विधायकों ने इस प्रस्ताव का सकारात्मक रूप से स्वागत किया। केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों के विचार सुने लेकिन टिप्पणी नहीं की। विधायकों ने इस बारे में फैसला राजनीतिक मामलों की समिति पर छोड़ दिया।

इस बीच, आप विधायक के प्रस्ताव की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया और अगर यह पार्टी फिर से सरकार बनाने का प्रयास करती है तो कांग्रेस उन्हें समर्थन देने के बारे में नहीं सोच रही है।
First Published: Sunday, May 18, 2014, 09:30
First Published: Sunday, May 18, 2014, 09:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?